Haryana Big News: CM ने की बड़ी घोषणा, अब 100 गज तक के रिहायशी प्लॉट पर नहीं देनी होगी स्टॉम्प ड्यूटी
punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 04:08 PM (IST)

हरियाणा डेस्क: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सदन में हरियाणावासियों के लिए बड़ी घोषणा कर दी है। सीएम सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना और 100 गज तक के रिहायशी प्लॉट पर स्टाम्प ड्यूटी खत्म कर दी है। इन सभी योजनाओं के लाभार्थियों के प्लाट, 100 गज तक के ग्रामीण रिहायशी प्लॉट और 50 गज तक के शहरी रिहायशी प्लॉट धारकों को कोई भी स्टाम्प ड्यूटी नहीं देनी होगी।
बता दें कि हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं सीएम ने कहा कि हमारी सरकार में जिन जगहों की जमीनों में 200% की बढ़ोतरी हुई है, हमने वहां 50% तक कलेक्टर रेट की बढ़ोतरी की है। इसके बावजूद अभी भी जमीनों के बाजारी मूल्य से कलेक्टर रेट काफी कम हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना और 100 गज तक के प्लॉट पर स्टांप ड्यूटी आज से जीरो हो जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)