Haryana में गिरी 100 साल पुराने मकान की दीवार, हो गया लाखों का नुक्सान

punjabkesari.in Tuesday, Aug 26, 2025 - 02:07 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश कुमार):   फतेहाबाद शहर के तहसील चौक इलाके में श्याम मंदिर के पिछली गली में बने 100 साल से पुराने मकान कि अचानक से दीवार गिर गई। हालांकि इस दौरान दीवार गिरने से पड़ोसी का लाखों रुपये का नुकसान हो गया। 

जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 2 के पार्षद प्रतिनिधि मनोज नारंग ने बताया कि पिछले 15 सालों से हम इस मकान को गिराने के लिए नगर परिषद को शिकायत दे रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही ।देश आजाद होने से पहले यहां पर कुछ लोग रहते थे और वह पुराने मकान छोड़कर चले गए इसके बाद से यहां पर जो लोग रहने आए।

  वह करीब 20 सालों से राजस्थान की जयपुर इलाके में रहते हैं ज्यादा पुराना मकान होने के चलते उन्होंने उन्हें काफी बार मकान मालिक को कहा कि यह दीवार गिरने वाली है। इसलिए अपने मकान को तुड़वा दे ताकि हमारा कोई नुकसान ना हो लेकिन मकान मालिक उनकी नहीं सुनी। मकान मालिक और नगर परिषद की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई  जिससे उसका लाखों रुपये का नुकसान हो गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static