CM फ्लाइंग व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोरों में की छापेमारी

punjabkesari.in Saturday, Apr 03, 2021 - 03:21 PM (IST)

पानीपत (अनिल कुमार) : पानीपत में शनिवार यानि आज सीएम फ्लाइंग व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। जहां ड्रग इंस्पेक्टर विजय राज ने बताया कि उन्हें बार-बार शिकायत मिल रही थी कि कुछ मेडिकल स्टोर संचालक अवैध तरीके से नशीली व प्रतिबंधित दवाइयां बेच रहे हैं । जिस शिकायत पर करनाल से सीएम फ्लाइंग की टीम व पानीपत से स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने नानक मेडिकल विनायक मेडिकोज व सेठी मेडिकोज पर कार्यवाही की। जिन पर नशीली व प्रतिबंधित दवाइयां मिली हैं इसके साथ ही कई मेडिकल स्टोरों को नोटिस दिए गए हैं। जिसके बाद उनके पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।

ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि फार्मेसिस्ट ही मेडिकल स्टोर पर दवाइयां बेच सकते हैं और बिना बिल के कोई भी दवाई नहीं बेच सकते। इसके साथ ही एक्सपायरी दवाइयों को अलग से रखना होता है। संयुक्त टीम द्वारा आज मेडिकल स्टोरों पर कार्यवाही की गई, साथ ही कई मेडिकल स्टोरों को नोटिस देकर छोड़ दिया गया। स्वास्थ्य विभाग लगातर अवैध व प्रतिबंधित दवाइयां बेचने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ कार्यवाही करता रहता है । आज जिन मेडिकल स्टोरों में खामियां मिली है उनके सेम्पल ले लिए गए हैं ,जल्द ही उनपर क़ानूनी कार्यवाही करते हुए उनके लाइसेंस भी रद्द किए जाएंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static