सीएम फ्लाइंग टीम का नगरपालिका ऑफिस में छापा, कर्मचारियों में हडकंप, कई घंटे चली कार्रवाई
punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 08:39 PM (IST)
नूंह (अनिल मोहनिया) : नूंह ज़िले के पुन्हाना उपमंडल में मंगलवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नगरपालिका कार्यालय सहित क्षेत्र के कई स्थानों पर छापेमारी की। कार्रवाई शुरू होते ही नगर पालिका कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कई कर्मचारी दस्तावेज़ व रिकॉर्ड जुटाने में जुटे दिखाई दिए।
टीम ने करीब तीन घंटे तक रिकॉर्ड रूम, बिलिंग सेक्शन और विकास कार्यों से जुड़ी फाइलों की गहन जांच की। जांच के दौरान सड़क मरम्मत, नालों के निर्माण, स्ट्रीट लाइट खरीद, श्रमिक भुगतान और टेंडर प्रक्रिया से जुड़े दस्तावेजों को विशेष रूप से खंगाला गया। कुछ दस्तावेज़ उपलब्ध न होने पर अधिकारियों से तुरंत स्पष्टीकरण मांगा गया। टीम कुछ महत्वपूर्ण रिकॉर्ड अपने साथ ले गई है, जिसकी आगे जांच की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी वार्ड-10 के पार्षद अशोक द्वारा की गई शिकायत के आधार पर की गई है। पार्षद ने उच्च स्तर पर भेजी शिकायत में नगरपालिका पर फर्जी बिल, घटिया निर्माण और बजट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के आरोप लगाए थे। इसी दौरान टीम ने इलाके के कई खाद्य व्यवसाय संचालकों पर भी छापेमारी की, जहाँ नियमों के उल्लंघन और असंगठित कार्यप्रणाली की जांच की गई।
छापेमारी की खबर फैलते ही शहर में चर्चाओं का माहौल बन गया। कई लोगों ने इस कार्रवाई को लंबे समय से चल रही भ्रष्टाचार की शिकायतों के मद्देनजर स्वागत योग्य कदम बताया। वहीं, नगरपालिका अधिकारी जांच पूरी होने तक किसी भी टिप्पणी से बचते नजर आए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)