दुकान पर बिक रहा था गरीबों के हक का दूध, सीएम फ्लाइंग ने पकड़ा

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2023 - 08:03 PM (IST)

पिनगवां, (ब्यूरो): मुख्यमंत्री उडनदस्ता टीम के निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में थाना पिनगवां के गांव ढाणा (पहाट बांस) में मिड-डे-मिल व आंगनवाडी से सम्बन्धित सामान को लेकर तैयब पुत्र हमीदा के घर पर रेड की गई। इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर गीता राम नायब तहसीलदार पुन्हाना, सुनीता सीडीपीओ फिरोजपुर झिरका, मोहम्मद खालिद बीईओ फिरोजपुर झिरका, सीआईडी एसआई अजीवन व महिला स.उप.नि. सरोज थाना पिनगवां आदि मौजूद रहे। रेड के दौरान तैयब का पुत्र नसीम घर पर मिला जिसे साथ लेकर घर का निरीक्षण किया गया।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

निरीक्षण के दौरान घर में टीन शैड के नीचे आंगनवाडी व मिड-डे-मिल के आधा किलो व एक किलो के सूखे दूध के पाउडर के पाउच मिले। जिनकी तौल करने पर आधा किलो के पैकेटों का वजन 799 किलोग्राम (जिन पर केवल आंगनवाडी के लाभाथीयों के प्रयोग हेतु लिखा हुआ था) तथा एक किलो के पैकेटों का वजन 254 किलोग्राम (जिन पर केवल मिड-डे-मिल के लाभाथीयों के प्रयोग हेतु लिखा हुआ था) पाया गया।

 

जब नसीम से पूछताछ की गई तो उसने बतलाया कि यह सूखा दूध मेरे पिता तैयब लेकर आया था जो अब घर पर मौजूद नही है। उक्त के सम्बन्ध में सरकारी संस्थाओं में मिलने वाले दूध पाउडर को जालसाजी व सरकारी राशन को बदनियती से बेचने के उददेश्य से अपने घर पर अवैध रूप से रखने के सम्बन्ध में मोहम्मद खालिद बीईओ फिरोजपुर झिरका की दरखास्त पर तैयब पुत्र हमीदा वासी गांव ढाणा (पहाट बांस) के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत् थाना पिनगवां मुकदमा दर्ज किया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static