करनाल में रात को पशुबाड़े में सोया व्यक्ति, सुबह भैंस का दूध निकालने आया बेटा तो उड़े होश
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 12:34 PM (IST)

करनाल : करनाल के ऊंचा समाना गांव में पशुओं के बाड़े में खून से लथपथ सोनू नाम के व्यक्ति का शव मिलने का मामला सामने आया है। सिर पर हथियार से वार कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। मृतक रात को हर रोज की तरह पशुओं के बाड़े में सोया हुआ था। आज सुबह मृतक का बेटा भैंस का दूध निकालने आया तो अपने पिता को मृत पाया। वह खून से लथपथ था। पिता को देख बेटे की चीख निकल गई और आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। पुलिस व एफएसएल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने कुछ लोगों पर शक जाहिर किया है जिसकी पुलिस जांच में जुटी हुई है।
पुलिस ने मृतक के परिवार, पड़ोसियों और ग्रामीणों से पूछताछ की है। मृतक सोनू मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता था। थाना प्रभारी गौरव पुनिया ने बताया कि सोनू के सिर पर किसी भारी चीज से वार किया गया है। जिससे उसकी मौत हुई है। परिवार वालों के ब्यान दर्ज किए जा रहे है। शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
मृतक के भाई ने बताया कि पहले भी उनके भाई का झगड़ा हुआ था। किसी ने रोकरकर उनके भाई की पिटाई की थी। रात को भी 3-4 लोगों बाइक पर सवार होकर उनके घर के बाहर चक्कर काट रहे थे। फिलहाल हत्या किसने की और हत्या में कितने लोग शामिल थे किस हथियार से सोनू की हत्या की गई जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)