सीएम फ्लाइंग ने अवैध रूप से चल रहे अहाते का किया भंडाफोड़

punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2023 - 06:20 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): सीएम फ्लाइंग ने शहर के बीचों बीच अवैध रूप से चल रहे अहाते का भंडाफोड़ किया है। अहाते में खुलेआम लोगों को शराब परोसे जाने पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने आरोपियों को काबू कर उनके खिलाफ केस दर्ज करा पुलिस के हवाले कर दिया है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

दरअसल, सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली कि न्यू कॉलोनी स्थित जी टाउन स्पाइस रेस्टोरेंट पर अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है। यहां आबकारी विभाग की तरफ से अनुमति नहीं ली गई है। जिस पर टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की तो रेस्टोरेंट संचालक कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। जांच के दौरान पाया गया कि यहां टेबल कुर्सी लगाकर बेसमेंट में करीब एक दर्जन लोगों को शराब परोसी जा रही है। टीम ने जब संचालक से शराब परोसने का लाइसेंस मांगा तो वह कोई लाइसेंस पेश नहीं कर पाया। इस पर पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static