सीएम फ्लाइंग ने की रेड- मरीजों का इलाज करता झोलाछाप डॉक्टर धरा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2023 - 10:38 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): खेडक़ीदौला थाना एरिया में सीएम फ्लाइंग की टीम ने रेड करते हुए मरीजों का इलाज करते हुए झोलाछाप डॉक्टर को काबू किया है। आरोपी डॉक्टर बिना डिग्री के अस्पताल संचालित कर रहा था। जांच के दौरान टीम ने करीब 23 प्रकार की दवाएं बरामद कर जांच के लिए भेज दिया। खेडक़ीदौला थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

पुलिस के मुताबिक, सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि खेडक़ीदौला थाना एरिया में श्याम हस्पताल के नाम से एक अस्पताल चल रहा है। जिसमें बिना डिग्री का डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहा है। इस पर सीएम फ्लाइंग की टीम स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंची और एक युवक को काबू किया जो मरीजों का इलाज कर रहा था। आरोपी की पहचान रेवाड़ी निवासी राजीव कुमार के रुप में हुई। पूछताछ में आरोपी डॉक्टर की कोई डिग्री पेश नहीं कर पाया। जांच के दौरान पुलिस को करीब 23 प्रकार की दवाएं बरामद की जिन्हें टीम ने कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया। जांच के दौरान टीम को कई इंजेक्शन मिले। इसके अलावा बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण भी नियमानुसार न करना पाया गया। खेडक़ीदौला थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Recommended News

Related News

static