सिलेंडर के गोदाम मे सीएम फलाइंग की छापेमारी, अवैध रुप से सिलेंडर रखने की थी सूचना

punjabkesari.in Friday, Jul 15, 2022 - 02:54 PM (IST)

टोहाना(सुशील): शहर के भुना रोड स्थित भारत गैस कें डिलीवरी असिस्टेंट शमशेर गर्ग के सेंटर पर सीएम फलाइंग ने छापेमारी की। इस दौरान  भारी मात्रा में कमर्शियल व डोमेस्टिक सिलेंडर यहां से बरामद किए गए। टीम द्वारा 114 सिलेंडर भरे हुए तथा 50 सिलेंडर खाली बरामद हुए है।

मुख्यमंत्री उडनदस्ते के सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह, एएसआई सुरेंद्र सिंह, राजवीर सिंह व फूड सप्लाई से सत्यवान की टीम ने पहुंचकर जांच की तथा आगामी कार्रवाई जारी है। विभाग की टीम के पास गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त दुकानदार द्वारा अवैध रुप से सिलेंडर रखे गए है जिसके बाद यह कार्यवाही की गई है।  इस दौरान विभाग की टीम द्वारा कार्यवाही जारी है। मौके से टीम ने 107 भरे हुए घरेलू प्रयोग सिलेंडर, 41 खाली सिलेन्डर घरेलू, 7 सिलेन्डर कमर्शियल भरे हुए, 9 सिलेंडर कमर्शियल खाली बरामद किए है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static