पंचकूला तहसील में CM फ्लाइंग की छापेमारी, कर्मचारियों में हड़कंप

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 03:25 PM (IST)

पंचकूला : पंचकूला तहसील कार्यालय में गुरुवार सुबह सीएम फ्लाइंग की टीम ने अचानक छापा मारा। करीब 6 अधिकारियों की टीम सुबह 10 बजे के आसपास कार्यालय पहुंची और रजिस्ट्री रिकॉर्ड, दस्तावेज़ों व फाइलों की गहन जांच शुरू की। इस दौरान टीम ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की और तहसीलदार से कार्य प्रणाली से जुड़ी जानकारी मांगी।

सूत्रों के अनुसार, तहसील कार्यालय से जुड़ी कई शिकायतें लंबे समय से लंबित थीं। इनमें रजिस्ट्री प्रक्रिया में अनियमितता और फाइलों के निपटारे में देरी के आरोप शामिल थे। इन्हीं शिकायतों के आधार पर सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान टीम ने कई अहम दस्तावेज कब्जे में लिए हैं और जांच फिलहाल जारी है। अचानक हुई इस कार्रवाई से तहसील के कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static