जुलाना में बीज भंडार पर सीएम फ्लाइंग का छापा, मौके पर मिली बड़ी गड़बड़ी

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 07:55 PM (IST)

जुलाना (विजेंद्र सिंह) : जुलाना कस्बे में सीएम फ्लाइंग की टीम ने अचानक से सरपंच बीज भंडार पर छापेमारी की। इस कार्रवाई से न केवल दुकान संचालक बल्कि आसपास के अन्य व्यापारियों में भी हड़कंप मच गया। टीम ने दुकान पर उपलब्ध खाद, बीज और कीटनाशकों के स्टॉक सहित बिक्री से संबंधित रिकॉर्ड की बारीकी से जांच की।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि सरपंच बीज भंडार पर अवैध स्टॉक रखा गया है। यह दुकान नंदगढ़ गांव के पूर्व सरपंच हरिओम चलाते हैं। सूचना के आधार पर टीम ने सुबह करीब 11 बजे दुकान पर पहुंचकर छापेमारी शुरू की। टीम में सीएम फ्लाइंग के एसआई विजेंद्र, कृषि विभाग के एसडीओ बलजीत, गुणवता कंट्रोल इंचार्ज नरेंद्र पाल, एएसआई कर्मवीर, एएसआई चरण सिंह मौजूद रहे।

कृषि विभाग के एसडीओ बलजीत ने बताया कि सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि जुलाना में सरपंच बीज भंडार के ऊपर जो खाद का स्टॉक है उसमें अनियमिताएं चल रही हैं। यहां पर दुकान में जो खाद का स्टॉक था, उसका औचक निरीक्षण किया गया है। इसमें कुछ अंतर पाया गया है। यूरिया के 53 बैग और डीएपी के 172 बैग ज्यादा पाए गए जिसके चलते फर्म को नोटिस जारी किया गया और दुकान पर खाद की बिक्री बंद करने के साथ आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को लिखा जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

static