अंबाला में CM फ्लाइंग टीम ने पकड़ा 630 पैकेट नकली घी
punjabkesari.in Thursday, Mar 09, 2023 - 08:16 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : CM फ्लाइंग ने अग्रसेन चौक पर गुप्त सूचना के आधार पर एक लोडिंग वाहन से 630 पैकेट नकली घी बरामद किए हैं। पकड़े गए देसी घी में नोवा, पतंजलि, स्वामी रामदेव व मधु डेहरी के पैकेट मिले हैं। नोवा देसी घी के अधिकृत फील्ड ऑफिसर द्वारा चेक करने के बाद यह बताया गया कि उनकी कंपनी का नोवा देसी घी के नाम वैसे पैकिंग में नकली घी सप्लाई किया जा रहा है। इस काम में कैथल के रहने वाले 2 भाई संलिप्त हैं। नोवा देसी घी कंपनी के अधिकृत फील्ड ऑफिसर मनीष कुमार की शिकायत पर थाना अंबाला शहर में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायत पत्र दिया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)