सीएम फ्लाइंग टीम ने एक पॉलीक्लीनिक पर की छापेमारी, गर्भपात कराते हुए दो को दबोचा
punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2023 - 06:14 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होते हैं। क्योंकि डॉक्टर ही मरीज की जान बचाते हैं, लेकिन कुछ डॉक्टर मोटा मुनाफा कमाने के लिए इस पेशे को बदनाम कर रहे हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया है मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने सोनीपत के बहालगढ़ चौक पर स्थित राय पॉलीक्लीनिक पर छापेमारी की और यहां से गर्भपात करने के इल्जाम में डॉ अलका और उसके सहयोगी राकेश को धर दबोचा। इस ऑपरेशन में सोनीपत स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय पुलिस भी मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम के साथ मौजूद रही। टीमों ने यहां से गर्भपात करने वाली दवाइयां और किट बरामद की। फिलहाल दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी मुख्यमंत्री उड़नदस्ता अजित सिंह ने बताया कि हमें काफी लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि राय पॉलीक्लिनिक में गर्भपात किया जाता है। जिसके बाद हमने यहां पर जाल बिछाया गया और फर्जी ग्राहक तैयार करके क्लीनिक में भेजा गया तो सूचना सही पाई गई। अभी सोनीपत स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम यहां पर कार्रवाई कर रही है। आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Lucknow News: आज से शुरू होगा सपा का दूसरा प्रशिक्षण शिविर, अखिलेश समेत शिवपाल यादव संभालेंगे मोर्चा

Recommended News

दोस्त ने दोस्त की हत्या कर नहर में फैंका शव, 12 दिन बाद बरामद हुई लाश

कांगड़ा जिले के स्कूलों में 52 JBT अध्यापकों की अनुबंध आधार पर नियुक्ति

नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जानः ससुरालवाले कर थे अंतिम संस्कार, पुलिस ने जलती चिता से उठाया शव

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सूरीनाम और सर्बिया की यात्रा पूरी की, यूरोप में उनकी ये पहली यात्रा थी