सीएम फ्लाइंग टीम ने गैस एजेंसी में की छापेमारी, जांच के दौरान दूसरे कंपनी के मिले 227 सिलेंडर
punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2023 - 09:38 PM (IST)

टोहाना(सुशील): शहर के डामकोरा रोड स्थित गैस एजेंसी में कम प्लेन की टीम द्वारा छापेमारी की गई। इस दौरान खाद्यान्न सुरक्षा विभाग के टीम भी मौके पर मौजूद रही। टीम को जांच के दौरान 227 सिलेंडर दूसरी कंपनी के सिलेंडर मिलने के चलते कार्रवाई करने की बात की जा रही है।
बता दें कि सीएम फ्लाइंग को गुप्त सूचना मिली थी कि मुकुल गैस एजेंसी में रिकॉर्ड के अनुसार सिलेंडर पूरे नहीं है। अन्य कंपनियों के सिलेंडर गोदाम में रखे हुए हैं। इसके बाद सीएम फ्लाइंग से सब इंस्पेक्टर बजरंग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग के इंस्पेक्टर आशीष कुमार की टीम को मौके पर बुलाया गया। इस दौरान भारत गैस एजेंसी के सेल्स मैनेजर भी दिल्ली से आए और जांच शुरू की। इस जांच के दौरान गोदाम में एचपी कंपनी व इंडियन गैस के 227 सिलेंडर मिले। जिसके चलते विभाग ने उचित कार्रवाई करने की बात की है।
इस बारे में खाद्य और सुरक्षा विभाग के अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि मुकुल गैस एजेंसी के रिकॉर्ड मिलान व अन्य कंपनियों के सिलेंडर होने की शिकायत मिली थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए जांच की गई है। दूसरी कंपनी के सिलेंडर मिले है। नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)