फरीदाबाद में CM फ्लाइंग टीम ने की बड़ी कार्रवाई, 194 बोरी अवैध गेहूं बरामद

punjabkesari.in Tuesday, May 03, 2022 - 04:57 PM (IST)

फरीदाबाद: फरीदाबाद में CM फ्लाइंग टीम ने एक राशन डिपो के खिलाफ छापेमारी कर कार्रवाई की है। सीएम फ्लाइंग के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करने पहुंचे खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर की मानें तो CM फ्लाइंग को डिपो होल्डर के खिलाफ गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी। फ्लाइंग टीम ने छापेमारी की तो पाया कि राशन डिपो होल्डर के पास तय सीमा से ज्यादा माल का स्टॉक है, जिसमें डिपो होल्डर के पास 21 कट्टे गेहूं पिछले स्टॉक का मिला और 194 कट्टे गेहूं नए स्टॉक से बिना बिल के पाए गए।

इसके बाद जब अधिकारियों ने राशन डिपो होल्डर से बिल मांगा तो वो दिखा नहीं पाया, वहीं राशन डिपो होल्डर अवैध रूप से उपभोक्ताओं को हाथ से राशन की पर्ची काट कर दे रहा है, जो पूरी तरह से गैर कानूनी है। फिलहाल राशन डिपो होल्डर के पास बिना बिल के कैसे पहुंचा? इसकी जांच की जाएगी और जो भी इस मामले में दोषी होगा। उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static