*राखीगढ़ी महोत्सव का भव्य आगाज़, CM सैनी ने की कार्यक्रम की शुरुआत
punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 09:00 PM (IST)
नारनौंद (हरकेश जांगड़ा) : ऐतिहासिक धरोहर राखीगढ़ी में सोमवार को तीन दिवसीय राखीगढ़ी महोत्सव का उत्साहपूर्ण शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा और रणबीर गंगवा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने संबोधन में कहा कि राखीगढ़ी विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं का महत्वपूर्ण केंद्र रही है और इसके संरक्षण एवं विकास को राज्य सरकार विशेष प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने ग्राम पंचायत की कई माँगों को पूरा करने की घोषणा की, जिससे ग्रामीणों में हर्ष का माहौल देखने को मिला। सीएम ने कहा कि इस महोत्सव से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि युवाओं को अपनी संस्कृति से जोड़ने का उत्कृष्ट मंच भी मिलेगा।
महोत्सव के पहले दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। हरियाणवी लोक नृत्य, गीत और पारंपरिक प्रस्तुतियों के ज़रिए हरियाणा की लोकधारा की झलक देखने को मिली। स्थानीय कलाकारों के लिए प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर भी उपलब्ध कराया गया।
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब और ग्रामीण विकास की योजनाओं को प्राथमिकता से लागू कर रही है और हर क्षेत्र में विकास की रफ्तार तेज़ हुई है। वहीं, डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि राखीगढ़ी की ऐतिहासिकता लगभग 7000 वर्ष पुरानी सभ्यता से जुड़ी है, जो व्यापार और उन्नत जीवन शैली का महत्वपूर्ण केंद्र रही है। उन्होंने कहा कि यहां के विकास से आसपास के क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)