सीएम खट्टर ने दी अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर सभी कर्मचारियों को बधाई

punjabkesari.in Thursday, May 12, 2022 - 05:05 PM (IST)

चंडीगढ़(धऱणी): हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर नर्सिंग क्षेत्र से जुड़े सभी कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं । अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर आज यहां जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस का थीम ‘ए वायस टू लीड : नर्सिंग में निवेश करें और वैश्विक स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के अधिकारों का सम्मान करें’ दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्सिंग मानव सेवा और समर्पण का कार्य है। यह कार्य सुनने में जितना सहज लगता है वास्तव में उतना ही उत्तरदायित्वपूर्ण है जिसे पूर्ण निष्ठï और आत्मीयता से किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपनी पारवारिक जिम्मेवारियों के साथ-साथ अस्पतालों में भी नर्सिंज अपने कर्तव्य को स्नेह के साथ बखूबी से निभाती है, तभी तो इनको सिस्टर्स के नाम से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि आज का दिन कोविड-19 से लडऩे में अग्रिम पंक्ति में रहने वाले नर्सिंग स्टाफ के प्रति कृतज्ञता जताने का दिन भी है। कोरोना महामारी के कठिन दौर में नर्सिंग स्टाफ ने अपनी जान की परवाह किये बिना और नि:स्वार्थ भाव से मानवता की सेवा कर अतुलतीय उदाहरण पेश किया है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static