हरियाणा मंत्रिमंडल विस्तार: CM खट्टर ने किया साफ, इन 2 नेताओं का मंत्री बनना तय(VIDEO)
punjabkesari.in Tuesday, Dec 28, 2021 - 12:38 PM (IST)
चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है वहीं शपथ समारोह से कुछ घंटे पहले ही हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने बयान दिया है कि कमल गुप्ता और देवेंद्र बबली हरियाणा कैबिनेट के नए मंत्री बनेंगे।

सूत्रों की मानें तो जेजेपी की ओर से देवेंद्र बबली का नाम आगे किए जाने से पार्टी के कुछ विधायक नाराज हैं। आज दोपहर जेजेपी की ओर से बुलाए गए भोज में रूठे को मनाने की भी कोशिश होगी। बता दें कि बीजेपी के नारनौंद से विधायक राम कुमार गौतम अक्सर अपनी पार्टी के खिलाफ आवाज बुलंद करते हैं. बताया जा रहा है कि वे उनका नाम मंत्री पद के लिए ना होने से नाराज हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)