हरियाणा में 11 नए जिले बनाने की तैयारी, कमेटी ने 62 प्रस्ताव की रिपोर्ट तैयार कर CM को भेजी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 12:06 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा में नए जिलों को लेकर चंडीगढ़ में बैठक हुई, जिसमें 11 जगहों असंध, नारायणगढ़, मानेसर, पटौदी, पिहोवा, हांसी, बरवाला, सफीदों, गोहाना और डबवाली को नया जिला बनाने पर चर्चा हुई।  बैठक में नए जिले ही नहीं, बल्कि संभावित सब-डिविजन, तहसील और उप-तहसील के प्रस्तावों को भी विस्तार से देखा गया। 

बताया जा रहा है कि कमेटी ने 62 प्रस्तावों की रिपोर्ट तैयार कर सीएम सैनी को भेज दी है। सरकार को यह फैसला नए साल के शुरु होने से पहले लेना होगा, क्योंकि जनगणना शुरू होने से पहले सीमा बदलने की यही आखिरी तिथि है। नए जिले बनाने के लिए 125-200 गांव, 4 लाख से ज्यादा आबादी और 80 हजार हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र वाला मानक रखा गया है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static