Haryana Top10 : हिंसा के बाद पहली बार नूंह पहुंचे सीएम खट्टर, बोले- सभी समुदायों के लोगों को यात्रा निकालने का हक, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Saturday, Oct 21, 2023 - 10:33 PM (IST)
डेस्क : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ब्रज मंडल शोभा यात्रा में हिंसा के बाद शुक्रवार को पहली बार नूंह जिले में पहुंचे। जिले के सर्किट हाउस में भाजपा के नेताओं ने मुख्यमंत्री का गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सर्किट हाउस में ही बैठक ली, वहीं साथी अधिकारियों की भी बैठक ली।
Hansi : CET एग्जाम में पकड़े गए तीन फर्जी परीक्षार्थी, एक महिला भी शामिल
जिला पुलिस ने आज दूसरे के स्थान पर ग्रुप-डी की परीक्षा दे रहे अलग-अलग स्कूलों से तीन लोगों को काबू किया है। पकड़े गए तीनो में एक महिला भी शामिल है। पकड़े गए पहले मुन्ना भाई की पहचान हिसार जिले के राजली गांव के विकास तथा दूसरा मुन्ना भाई की पहचान बुडाना के रहने वाले नवदीप के रूप में हुई है।
सड़क पर बिखर गए बाप के अरमान; बेटी को दिलाने जा रहे थे CET का एग्जाम और फिर हुआ कुछ ऐसा कि...
जिले में बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है। बेटी को CET का एग्जाम दिलाने जा रहे पूर्व सरपंच की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाप-बेटी दोनों की ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है।
भारत नवनिर्माण पार्टी का JJP में विलय, दीनदयाल जाखड़ ने लिया निर्णय...दुष्यंत चौटाला ने किया स्वागत
राजस्थान में भारत नवनिर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल जाखड़ जी ने अपने पूरे संगठन के साथ अपनी पार्टी का विलय जननायक जनता पार्टी में करने का निर्णय लिया है। पूरे राजस्थान में सक्रिय रूप से काम कर रही भारत नवनिर्माण पार्टी के 16 जिला अध्यक्ष हैं।
केएमपी के साथ पाइप लाइन बिछाकर नूंह जिला में लाया जाएगा यमुना का पानी : मुख्यमंत्री मनोहर लाल
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मेवात क्षेत्र में 108 एकड़ में फैली कोटला झील को विकसित किया जाएगा। इसके अलावा केएमपी के साथ स्पेशल पाइप लाइन बिछाकर यमुना का पानी भी नूंह जिला के लिए लाया जाएगा।
आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के चाणक्य कहे जाने वाले संदीप पाठक ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।
डॉ. सुशील गुप्ता ने सरकार को घेरा, कहा - हरियाणा में महंगाई दर 6.49% जबकि दिल्ली में सबसे कम 2.24
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने शनिवार को हरियाणा में बढ़ती महंगाई को लेकर खट्टर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि पूरे देश में हरियाणा महंगाई में राजस्थान के बाद नंबर दो पर है। प्रदेश के लोग महंगाई से त्रस्त हैं।
कहते हैं जब दिल में समाज के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो उसके आगे कोई भी मुसीबत आड़े नहीं आती। फिर चाहे वह व्यक्ति युवा हो या बुजुर्ग हो, वो अपनी मंजिल खुद बनाता चलता है और एक दिन अपने काबिलियत का परचम लहराता है।
सत्ता पाने के लिए कांग्रेस 40 सीएम बनाने का भी वादा कर सकती है, जेपी दलाल ने हुड्डा पर साधा निशाना
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सेक्टर 12 में आयोजित व्यापार मेले में शिरकत की। इस दौरान कृषि मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को आड़े हाथों लिया। दलाल ने भूपेंद्र हुडा के चार उपमुख्यमंत्री वाले बयान पर व्यंगात्मक कटाक्ष करते हुए कहा कि जातीय गणना और चार डिप्टी सीएम बनाने का प्रलोभन दुर्भाग्यपूर्ण है।
राजस्थान की उन्नति एवं प्रगति जेजेपी की प्राथमिकता : दुष्यंत चौटाला
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि राजस्थान की सरकार में जेजेपी की हिस्सेदारी होने पर हरियाणा की तर्ज पर न केवल किसानों को फसलों के बेहतर दाम, समय पर भुगतान और फसल खराबे पर उचित मुआवजा दिया जाएगा बल्कि फसल खरीद के लिए बेहतर मंडी व्यवस्था भी स्थापित की जाएगी।
सड़क हादसे में गई टेरिटोरियल आर्मी के जवान की जान, 2 बेटियों के सिर से उठा पिता का साया
रोहतक के आउटर बाइपास पर आज सुबह लगभग 7:30 बजे खड़े ट्राले में मोटरसाइकिल की टक्कर से लगने से गांव मायना निवासी कृष्ण कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। कृष्ण कुमार टेरिटोरियल आर्मी में जवान था और हाल में दिल्ली में तैनात था।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)