केजरीवाल के ट्वीट पर सीएम ने दिया जवाब- 'गालिब दिल बहलाने के लिए ख्याल अच्छा है'
punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2019 - 09:18 PM (IST)

रोहतक(दीपक भारद्वाज): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रतिक्रिया दी है। रोहतक में पहुंचे सीएम खट्टर ने कहा कि गालिब दिल बहलाने के लिए ख्याल अच्छा है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। देश की जनता जानती है कि बीजेपी के हाथों में देश सुरक्षित है।
केजरीवाल के ट्वीट के बाद नवीन जयहिंद का यू-टर्न, दुष्यंत अब भी अड़े
बता दें कि आज सुबह ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर हरियाणा की सभी दसों लोकसभा सीटों पर बीजेपी को हराने के लिए जेजेपी, कांग्रेस और आप को एकजुट होने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर हरियाणा में तीनों दल एक साथ आए तो लोकसभा की दस सीट जीत कर बीजेपी को हर सकते हैं।
लोक सभा चुनाव: केजरीवाल ने कांग्रेस को दिया हरियाणा में गठबंधन का न्योता
इस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा दिल बहलाने के लिए ख्याल अच्छा है गालिब, उन्होंने कहा सारा देश जानता है कि देश किसके हाथों में सुरक्षित है। उन्होंने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करने पर कहा सेना पर कभी भी राजनीति नहीं होनी चाहिए।
वहीं अंबाला में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मुखिया अरविन्द केजरीवाल के ट्वीट पर कहा कि केजरीवाल की यह बातें उनकी घबराहट को दर्शाती हैं। विज ने कहा चाहे ये अकेले आ जाएं या एक साथ आ जाएं हम सभी को चित करेंगे, भाजपा को इससे कोई फर्क नहीं पडऩे वाला।
वहीं आप प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद के बयान, 'भाजपा ने हरियाणा में सिफऱ् काण्ड ही काण्ड किए हैं।' पर जवाब देते हुए विज ने कहा आम आदमी पार्टी के नेता शीशे के आगे खड़े होकर बोलते हैं, इन्हें शीशे में अपनी शक्ल नजर आती है। इन्होने ऐसा कोई काण्ड नहीं जो दिल्ली में न किया हो।