CM खट्टर का आज हिसार में दूसरा दिन: 3 गांवों में लोगों से होंगे रुबरु, कल खेल अधिकारी को किया था सस्पेंड
punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 08:18 AM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज हिसार के सातरोड, मिर्जापुर और बहबलपुर में जनसंवाद करेंगे। सीएम खट्टर का हिसार में आज जनसंवाद का दूसरा दिन है। वह शुक्रवार को भी नारनौंद हलके के तीन गांवों में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने बीते दिन जिला खेल अधिकारी को कार्यक्रम में न आने पर सस्पेंड कर दिया था।
बताया जा रहा है कि जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से अब तक 19 हजार समस्याएं आई हैं, उन्हें पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। इनमें से 2500 पूरी की जा चुकी हैं। जन संवाद में आने वाली सभी समस्याओं का रिकॉर्ड रख उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है।
14.50 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल पाइप कार्य को स्वीकृति
सीएम ने ग्रामीणों की मांग पर थुराना में लगभग 14.50 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल पाइप डालने के कार्य को स्वीकृति प्रदान की। इसके अलावा तीन सड़कों का निर्माण एंव कच्ची फिरनी को पक्की करने की घोषणा की। सीएम ने 15 गलियों को पक्का करने और शिवधाम योजना के तहत तीन श्मशान घाट की चारदिवारी, पेयजल, रास्ते एवं कब्रिस्तान का रास्ता पक्का करने का ऐलान किया। उन्होंने अनुसूचित जाति की बस्ती में बरसाती पानी की निकासी एवं भाटोल रोड पर खेतों में जलभराव की निकासी करने के कार्य को भी तत्काल प्रभाव से मंजूरी प्रदान की।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)