भाजपा की होगी अगली सरकार, इनेलो तो कुर्सी के लिए परिवार में लड़ रही: सीएम (VIDEO)

punjabkesari.in Sunday, Oct 07, 2018 - 06:10 PM (IST)

रोहतक(दीपक भारद्वाज): प्रदेश के मुखिया सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि आने वाले समय भाजपा की ही सरकार बनेगी, वहीं उन्होंने इनेलो पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके परिवार की कुर्सी की लड़ाई है, जिसे जनता देख रही है। बता दें कि 9 अक्टूबर को रोहतक जिले के सांपला कस्बे में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारी जोरों पर हैं। इन तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर स्वयं पहुंचे और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जहां चौधरी छोटूराम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे, वहीं रेल कोच फैक्ट्री की आधारशिला भी रखेंगे। प्रदेश के लिए बहुत सी मांगें प्रधानमंत्री के कार्यालय को भेज दिया गया है। जिन पर पीएमओ विचार करके फैंसले लेगा और प्रधानमंत्री उनकी घोषणा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ये प्रदेश में 2019 के चुनाव के लिए आगाज हो रहा है। मंच से प्रदेश की उपलब्धियों पर चर्चा होगी, प्रधानमंत्री कई राज्यों में रैलियां कर रहे है।

PunjabKesari

इनेलो पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इनेलो में जिस तरह से विवाद चल रहा है, उससे तय है कि ये केवल कुर्सी की लड़ाई चल रही है। जिसे जनता देख रही है। ये तो तय हो गया है कि 2019 में भाजपा की ही सरकार बनेगी। सिखों द्वारा अकाल तख्त से माफी मांगने की मांग के सवाल पर बोले ये गलत जानकारी है, ऐसा कुछ नहीं है। करनाल में प्रधानमंत्री मोदी के आने पर कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मोदी जी आएंगे।

सम्मान रैली: कांग्रेस पर बरसे ओपी चौटाला, कहा- 'साजिश के तहत मुझे भेजा जेल'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static