फौजी टोपी पहने नजर आए CM खट्टर, बोले- कोरोना ने हमारी रफ्तार रोकी, लेकिन हौसले नहीं

punjabkesari.in Saturday, Aug 15, 2020 - 11:05 AM (IST)

हरियाणा डेस्क (ईशा): देशभर के साथ ही शनिवार को हरियाणा पूरे उत्साह के साथ 74वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया है वहीं सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पंचकुला झंडा लहराया। इस दौरान सबसे आकर्षित खट्टर की फौजी टोपी रही। 
PunjabKesari

सीएम खट्टर ने पंचकूला के सेक्टर 12 स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचे और शहीदों को दी श्रद्वांजलि। उन्‍होंने शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखा। इस मौके पर पूर्व सैन्य अधिकारी व पंचकूला जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

PunjabKesari
इस मौके ममुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के जश्न को महामारी के कारण स्कूली बच्चे नहीं बुला पाए। कोरोना ने समारोह  को लेकर कई बंदिश्तें लगा दी हैं। हम आजाद हैं कुछ बंधनों के साथ। कोरोना ने मुंह पर मास्क लगा दिए हैं, लेकिन हाथ नहीं बांधे हैं।



कोरोना के दौरान निस्वार्थ सेवा करने वालों को धन्यवाद किया। राम मंदिर के शिलान्यास पर सभी को बधाई दी और कहा कि इससे आने वाली पीढिय़ों को श्रद्धा का प्रतीक के तौर पर याद रखेगा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static