CM खट्टर ने दी पहले नवरात्र की शुभकामनाएं, बोले- जल्द की जाएगी 5 लाख भर्तियां

punjabkesari.in Saturday, Oct 17, 2020 - 12:31 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा वासियों को पहले नवरात्रे पर शुभकामनाएं दी।  उन्होंने कहा कि नए सुधार तो हम करते ही आ रहें हैं जिकसे तहत ट्रांसपोर्ट विभाग के आर टी ए ऑफिस में सुधार की नई योजना बनाई है।  इसमे आर.टी.ए को एडिशनल काम के रूप में दिया जाता था। सीएम खट्टर ने कहा कि आने वाले 5 सालों में एक लाख की भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सवा लाख कमर्शियल वाहन है। इन सबके लिए विभाग से सम्पर्क करने के लिए हेल्प लाइन नंबर चलाया जाएगा और  स्टाफ भी बढ़ाया जाएगा। 

सीएम खट्टर ने कहा कि  ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जल्द ही ऑटोमेटिव ड्राइविंग टेस्ट लेब बनाए जाएंगी।  इसके साथ ही ओवरलोड वाहनों पर नज़र रखने के लिये ऑटोमेटिव पोर्टेबल स्केल लगाए जाएँगे। प्रदेश में वाहनों की पार्किंग की जिम्मेवारी डीटीओ की होगी, रोड साइड पार्किंग चेक करना भी उन्ही का काम होगा। आज कुछ  डीटीओ की नियुक्ति कर दी जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static