CM मनोहर लाल कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मेदांता में भर्ती, कल ही आई थी रिपोर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Aug 25, 2020 - 03:22 PM (IST)

गुरग्राम/चंडीगढ़(मोहित/धरणी ): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की कोरोना पॉज़िटिव आने के बाद देर रात उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। रात 2:27 पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मेदांता पहुंचे थे। कल मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'आज मेरा कोरोना टेस्ट किया गया था। मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं अपने सभी सहकर्मियों और सहयोगियों से अपील करता हूं कि अगर वे मेरे संपर्क में आए हैं तो वे अपना टेस्ट करवाएं। मैं अपने करीबियों से अपील करता हूं कि वे तुरंत खुद को क्वारंटीन कर लें।'
PunjabKesari
दरअसल पिछले दिनों मनोहर लाल खट्टर जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मिले थे। शेखावत के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद खट्टर ने खुद को क्वारंटीन कर लिया था। इसी क्रम में उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया है। 20 अगस्त को भी मनोहर लाल खट्टर ने कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी लेकिन उन्होंने खुद को तीन दिन के क्वारंटीन में रखा था।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static