अमित शाह से मिले हरियाणा के मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
punjabkesari.in Wednesday, Jun 15, 2022 - 10:11 PM (IST)

दिल्ली(कमल): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा आज दिल्ली दौरे पर रहे । शाम को दोनों ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर कार्तिकेय ने बताया कि अमित शाह ने उन्हें जीत की बधाई दी है।
कार्तिकेय ने कहा कि वो हरियाणा की जनता से जुड़े हर मुद्दे को सदन में उठाएंगे और जनता के हितों के लिए काम करेंगे। इस दौरान उन्होंने अग्निपथ योजना को लेकर कहा कि काफी लंबे समय से भर्ती की मांग की जा रही थी। इस योजना से युवाओं को काफी लाभ होगा और बेरोजगारी के आंकड़ों में भी कमी आएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)