सीएम मनोहर लाल ने मोरनी के गांव मरोग में गांववासियों संग मनाई दिवाली

punjabkesari.in Sunday, Oct 23, 2022 - 08:59 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पहाड़ी क्षेत्र मोरनी के भोज नायटा के गांव मरोग में गांववासियों को मिठाई खिलाकर दिवाली मनाई। इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को दीपो के त्योहर दीपावली की शुभकामनायें दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को पहाड़ी क्षेत्र मोरनी के भोज नायटा के गांव मरोग में गांववासियों को मिठाई खिलाकर दिवाली मनाई। इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को दीपो के त्योहर दीपावली की शुभकामनायें दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें मोरनी के इस दुर्गम गांव में गांववासियों के साथ दिवाली मनाकर बहुत प्रसन्नता हो रही है। मुख्यमंत्री के गांव मरोग पंहुचने पर गांववासी काफी उत्साहित थे और उन्होंने मुख्यमंत्री को मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल संभवत ऐसे पहले मुख्यमंत्री है जो पहाड़ी क्षेत्र के इस दुर्गंम इलाके में आए है।

राजकीय प्राथमिक पाठशाला मरोग में उपस्थित गांववासियों को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि मोरनी हरियाणा का एक पहाड़ी इलाका है और संगठन मंत्री होने के नाते वे कई बार इस क्षेत्र में आये है। यहां के लोगों से उनका विशेष लगाव रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें वर्ष 2015 में मई माह में भी मोरनी के मांधना स्थित स्कूल में आयोजित एक इसी प्रकार के कार्यक्रम में लोगों के बीच आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्गंम क्षेत्र होने के कारण गांव मरोग सहित मोरनी में राज्य सरकार द्वारा लोगों को बिजली, पानी, शिक्षा और सड़क सपंर्क जैसी सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि यहां के लोगों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। उन्होंने कहा कि मोरनी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है। मोरनी के टिक्करताल में साहसिक गतिविधियां शुरू की गई है। इसके अलावा मोरनी में होम स्टे पॉलिसी लागू की गई है, जिससे स्थानीय लोगों के लिये रोजगार के नये अवसर सृजित हुए है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static