लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने की दिशा में एक अभिनव पहल है निकाय अध्यक्षों का सम्मेलन: मनोहर लाल
punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 07:39 PM (IST)

चंडीगढ़ (संजय अरोड़ा): हरियाणा के गुरुग्राम के मानसेर में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शहरी स्थानीय निकायों के अध्यक्षों के पहले राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। शुक्रवार को इस सम्मेलन को केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने संबोधित किया। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया।
गौरतलब है कि केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर की पहल के बाद ही पहली बार राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के शहरी निकायों के प्रधानों के राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस बारे में जानकारी देेते हुए मनोहर लाल ने फेसबुक पर लिखा कि ‘गुरुग्राम स्थित मानेसर में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शहरी स्थानीय निकायों के अध्यक्षों के प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करने का सुअवसर प्राप्त हुआ। लोकतंत्र की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि इसमें जमीनी स्तर पर लोगों की कठिनाइयों और जरूरतों को समझते हुए नीति निर्धारित होती है और जब नीतियां जनभागीदारी से बनती हैं, तभी उनका लाभ व्यापक रूप से जनमानस को मिलता है। यह कार्यक्रम केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने की दिशा में एक अभिनव पहल है। शहरी स्थानीय निकाय लोकतंत्र की वो मजबूत आधारशिला है, जहां से जनता से सीधे संवाद, समस्याओं की पहचान और समाधान की शुरुआत होती है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह आयोजन स्थानीय शहरी निकायों के कामकाज और जनप्रतिनिधियों के दायित्वों के निर्वहन की दिशा में एक नया अध्याय लिखेगा तथा आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ के संकल्प को धरातल पर उतारने का मार्ग प्रशस्त करेगा।’
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने फेसबुक पर लिखा कि ‘मैंने 16वीं, 17वीं लोकसभा देखी हंै, 18वीं देख रहा हूं। पहले सदन स्थगित करने का प्रयास होता था, सदन को बाधित करने का प्रयास होता था, मगर 18वीं लोक सभा में बदलाव आया है। राजनीतिक दलों ने समझा है कि सदन स्थगित होने से हम जनता की भावना, अपेक्षा, चुनौतियां, कठिनाइयां ठीक से व्यक्त नहीं कर पाएंगे! इसलिए सभी ने सामूहिक प्रयास किया कि सदन चलना चाहिए।’ इसी प्रकार से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फेसबुक पर लिखा कि ‘गुरुग्राम में आयोजित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शहरी स्थानीय निकायों के अध्यक्षों के प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन में माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की सम्मानित उपस्थिति में गणमान्य अतिथियों को संबोधित किया। संवैधानिक लोकतंत्र के सशक्तिकरण, राष्ट्र निर्माण और विकसित भारत के निर्माण में शहरी स्थानीय निकायों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। मुझे विश्वास है कि यह आयोजन शहरीकरण के परिप्रेक्ष्य में स्थानीय शहरी निकायों के कामकाज और दायित्व की दिशा में क्रांतिकारी सिद्ध होगा।’
हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने किया केंद्रीय मंत्री का स्वागत
हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने फेसबुक पर लिखा कि ‘राष्ट्रीय नगर निकाय सम्मेलन को अपनी गरिमामयी उपस्थिति से शोभामय करने पधारे महामहिम राज्यपाल महोदय बंडारु दत्तात्रेय का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।’ एक अन्य पोस्ट में कल्याण ने लिखा कि ‘राष्ट्रीय नगर निकाय सम्मेलन के द्वितीय दिवस पर माननीय केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने लोकसभा एवं विधानसभा की तर्ज पर नगर निगमों में भी हाउस सेशन की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने क्षमता निर्माण के लिए इस प्रकार के सम्मेलनों को अत्यंत आवश्यक बताते हुए कहा कि इनका देशभर में नियमित आयोजन किया जाना चाहिए, ताकि नगर निकायों के जनप्रतिनिधि यहां प्राप्त प्रशिक्षण को स्थानीय स्तर पर प्रभावी रूप से लागू कर सकें।’ ऐसे ही कल्याण ने लिखा कि ‘राष्ट्रीय नगर निकाय सम्मेलन में सम्मिलित होने हेतु हरियाणा पधारे वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश सरकार में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैैलाश विजयवर्गीय का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।’ एक अन्य पोस्ट में कल्याण ने लिखा कि देश के प्रथम राष्ट्रीय नगर निकाय सम्मेलन के द्वितीय दिन मानेसर पधारे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत का स्वागत एवं अभिनन्दन विधानसभा उपाध्यक्ष डा. कृष्णलाल मिढ़ा के साथ किया।’
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)