भाजपा किसानों को देगी लागत का डेढ़ गुना दाम: सीएम, कहा- कांग्रेस की गलत नीतियों का पर्दाफाश

punjabkesari.in Saturday, Jul 07, 2018 - 08:57 PM (IST)

रोहतक(दीपक भारद्वाज): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एमएसपी बढ़ाने पर बयान देते हुए कहा कि सरकार ने अपना वायदा पूरा किया है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की लागत तो कम नहीं कर सकती परन्तु जो खर्च किसानों का लगा है, उसकी फसलों का डेढ़ गुना दाम जरूर दे सकती है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की गलत नीतियों से कांग्रेस का पर्दाफाश हो गया है।

उन्होंने ये बयान हुड्डा सरकार में कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने के बाद पंजाब व हरियाणा कोर्ट के फैसले पर दिया है। उन्होंने कहा कि एक कमेटी गठित की जा रही है जो इस पॉलिसी पर विचार करेगी। सीएम ने कहा कि सरकार कभी नहीं चाहती कि लोगों का रोजगार जाए।

PunjabKesari

वहीं सीएम ने जाट आरक्षण में लोगों पर बने केसों पर बयान देते हुए कहा कि सीबीआई का अपना फार्मूला होता है, उसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। जाट आरक्षण में हुई हिंसा में जो भी लोग शामिल थे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ होने पर सरकार को कोई आपत्ति नहीं पर समय कम है। उन्होंने कहा इस विषय पर सभी दल एक साथ होते है तो स्वागत करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static