हरियाणा में होने वाले पंचायती राज चुनावों पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिया बयान

punjabkesari.in Friday, Nov 20, 2020 - 08:14 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा प्रदेश में जनवरी या फरवरी में होने वाले पंचायती राज चुनाव पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम इन चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पंचायतों का पिछले 5 साल का कार्यकाल संतोषजनक रहा है, जिन गांवों में विकास नहीं हुआ था, वहां पर पूर्ण विकास करवाने का प्रयास किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 5 सालों में हमने ग्रामीण क्षेत्रों का भेदभाव रहित भाव से विकास करवाया है और पंचायतें भी इस बात को मानती हैं कि पिछले 5 सालों में उन्हें जितनी ग्रांट मिली है उतनी ग्रांट पहले की सरकारें उन्हें नहीं दे पाती थी। इस बार के चुनाव में यह भी खास रहेगा कि महिलाओं को 50 प्रतिशत की भागीदारी दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static