अधूरे कुश्ती हॉल को लेकर हरियाणा सरकार पर बरसीं विनेश फोगाट, 7 साल पहले मनोहर लाल ने की थी घोषणा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2024 - 03:19 PM (IST)

चरखी दादरीः हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी सरकार में गीता-बबीता और विनेश फोगाट के पैतृक गांव बलाली में वातानुकूलित कुश्ती हॉल निर्माण करवाने की घोषणा की थी, लेकिन 7 वर्ष बाद भी कुश्ती हाल का निर्माण पूरा नहीं हो सका। अब इस अधूरे कुश्ती हॉल को लेकर इंटरनेशनल रेसलर विनेश फोगाट ने इस वादा खिलाफी को लेकर हरियाणा सरकार को घेरा है।  

PunjabKesari

विनेश ने सोशल मीडिया अधूरे बने कुश्ती हॉल की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि सात साल हो गए और खेल विभाग ने यहां कुश्ती हॉल तो तैयार करा दिया, लेकिन अब तक यहां बिजली-पानी की सुविधा नहीं है।

अन्धेर नगरी चौपट राजा,
टके सेर भाजी टके सेर खाजा।
ये पंक्तियाँ चरितार्थ होती हैं मेरे गाँव बलाली के अधूरे शिलान्यास वातानुकूलित कुश्ती हॉल के ऊपर। जिसकी हरियाणा सरकार द्वारा 2016 में घोषणा होने के बावज़ूद 2024 तक भी पूरा न होना।
बिज़ली कनेक्शन और पानी की असुविधा के कारण यह… pic.twitter.com/lmGLlwgbok

— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) April 9, 2024

 

विनेश फोगाट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, 2016 में हरियाणा सरकार द्वारा इसकी घोषणा के बावजूद, काम 2024 तक भी पूरा नहीं हुआ। बिजली कनेक्शन और पानी की असुविधा के कारण, यह वातानुकूलित कुश्ती हॉल एक सफेद हाथी की तरह है जो दिखता है बाहर से कुछ और अंदर से कुछ और।'

 (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भीबस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Recommended News

Related News

static