Sonali Death Mystery की CBI जांच को लेकर CM मनोहर लाल ने कही बड़़ी बात
punjabkesari.in Thursday, Aug 25, 2022 - 07:25 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की रहस्यमयी मौत के मामले में परिवार के आरोप और विपक्ष द्वारा सीबीआई जांच की मांग के बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सोनाली के परिवार वाले लिखित में दें तो सीबीआई जांच के आदेश भी जारी कर देंगे। उन्होंने बताया कि सोनाली फोगाट की मौत के बाद उन्होंने गोवा के मुख्यमंत्री व पुलिस अधिकारियों से बातचीत की है। सीएम ने कहा कि गोवा सरकार ने सोनाली फोगाट के परिवार के लोगों की मांग पर दिवंगत सोनाली के विसरे की दो जगह जांच करवाने का फैसला किया है। बिसरे की एक जांच गोवा में और दूसरी जांच एफएसएल चंडीगढ़ में होगी।
सीएम बोले, गोवा के अलावा चंडीगढ़ में भी होगी विसरा जांच
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रथम सूचना के आधार पर सोनाली फोगाट की मृत्यु हार्ट अटैक से होनी बताई जा रही थी। मगर उनके परिवारजनों द्वारा जिस प्रकार गोवा पुलिस को जानकारियां दी जा रही हैं, उस आधार पर गोवा पुलिस निष्पक्ष व पारदर्शी कार्रवाई करेगी। मनोहर लाल ने कहा कि अगर सोनाली फोगाट के परिजन हरियाणा सरकार को लिख कर देंगे तथा सीबीआई जांच की मांग करेंगे तो उस पर भी विचार किया जा सकता है। हालांकि सोनाली की मौत के मामले में हरियाणा पुलिस द्वारा भी कोई एफआईआर दर्ज करने के सवाल पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि मृत्यु का घटनाक्रम गोवा में हुआ है। इसलिए गोवा पुलिस ही इस मामले में कार्रवाई कर रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)