Haryana: चिल्ली झील पर खर्च 13 करोड़ पर कुमारी शैलजा ने उठाए सवाल, जवाब न देने पर DC को सौंपी जांच
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 04:07 PM (IST)
फतेहाबाद (रमेश कुमार) : फतेहाबाद में आज सिरसा लोकसभा की सांसद कुमारी शैलजा पहुंची। यहां उन्होंने डीपीआरसी भवन में दिशा की मीटिंग ली, जिसमें सभी अधिकारी मौजूद रहे। इस मीटिंग में कुमारी शैलजा ने विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों से जवाब मांगा।
फतेहाबाद की चिल्ली झील पर खर्च किए गए 13 करोड़ रुपये को लेकर कुमारी शैलजा ने सवाल खड़े किए और चिल्ली झील की फोटो के साथ पूरी फाइल डीसी को जांच के लिए सौंप दी है।
कुमारी शैलजा ने डीसी को इस मामले की विजिलेंस जांच करवाने की भी आदेश दिए हैं। जन स्वास्थ्य विभाग नगर परिषद व सिंचाई विभाग के द्वारा मिलकर चिल्ली झील पर यह पैसा खर्च किया गया था। कई किसानों के द्वारा कुमारी शैलजा को डीएपी खाद न मिलने की शिकायत भी दी गई। किसानों ने कहा कि बीमा कंपनी के साथ मिलकर कृषि विभाग के अधिकारी किसानों का शोषण कर रहे हैं और बीमा कंपनी मुआवजा देने से पीछे हट रही है। इसके बाद संसद ने कृषि विभाग के डीडीए से भी जवाब तलबी की।
इस दौरान फतेहाबाद के भट्टू इलाके में ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन ज्योति लूना ने कुमारी शैलजा को एक मांग पत्र सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि उनके द्वारा हाउस में पास किया एजेंडो को लेकर अधिकारी गंभीर नहीं है। पिछले कई महीनो से उनके इलाके में विकास कार्य नहीं करवाए जा रहे। इसके बाद कुमारी सैलजा ने डीडीपीओ को फटकार भी लगाई और प्रशासन से इसको लेकर रिपोर्ट मांगी है। कुमारी शैलजा ने फतेहाबाद शहर और ग्रामीण इलाके के लिए एमपी कोटे से फोगिंक मशीन लेने के आदेश भी प्रशासन को दिए।