सुप्रीम कोर्ट की सराहना का सीएम मनोहर ने किया स्वागत, कहा हमसे सीख ले पंजाब सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 21, 2023 - 06:28 PM (IST)

चंडीगढ़/ दिल्ली(कमल कंसल): दिल्ली में बढ़ रहे वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त हो गया है। कोर्ट ने आज प्रदूषण को लेकर आई याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए एक बार फिर से पंजाब सरकार को फटकार लगाई है। इस दौरान कोर्ट ने पंजाब सरकार को हरियाणा से सीख लेने की नसीहत दी है। वहीं सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का सीएम मनोहर लाल खट्टर ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण और पराली जलाना एक गंभीर मुद्दा है। इस दौरान दौरान सीएम ने सुप्रीम कोर्ट के आभार प्रकट किया।

सीएम खट्टर ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी यह बताती है कि पंजाब सरकार ने पराली को लेकर जो कदम उठाए वो पर्याप्त नहीं हैं। कोर्ट ने साफ तौर पर कहा है कि अगर पंजाब को सीखने की जरूरत है तो हरियाणा से सीखे। इसके साथ ही सीएम मनोहर लाल पराली जलाने के मामलों में आई कमी श्रेय किसानों को देते हुए धन्यवाद दिया। मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा सरकार ने किसानों के हित में बहुत से कदम उठाएं हैं। सरकार किसानों को सब्सिडी से लेकर पराली प्रबंधन के यंत्र मुहैया करा रही है।

उन्होंने कहा कि हमारी अपील पर किसानों ने इस बार धान कम बोया है। हरियाणा में इस साल 1 लाख एकड़ में कम धान बोया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को नसीहत देते हुए कहा कि ऐसे गंभीर विषयों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। दिल्ली के मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर भी राजनीति करते हैं, वो उचित नहीं है। यह सभी सरकारों का एक कॉमन विषय है जिस पर सभी को मिलकर काम करना चाहिए। पंजाब सरकार से भी अनुरोध हरियाणा में जो क़दम हमनें किसानों के लिए उठाए वो अपने पंजाब में भी सरकार को उठाने चाहिए।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static