पंजाब-हरियाणा जल विवाद पर इनेलो का प्रदर्शन, आदित्य चौटाला बोले- सैनी सरकार फैसले लेने में कमजोर

punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 05:14 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह) : पंजाब हरियाणा के बीच भाखड़ा के पानी के बंटवारे के मामले को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल आज दूसरे दिन भी सड़कों पर उतरी। सिरसा में आज डबवाली के विधायक आदित्य चौटाला के नेतृत्व में इनेलो कार्यकर्त्ता लघु सचिवालय में इकट्ठा हुए, जहां उन्होंने प्रदर्शन करते हुए सिरसा के उपायुक्त को अपना मांग पत्र सौंपा। 

मीडिया से बातचीत में डबवाली से इनेलो विधायक आदित्य चौटाला ने कहा कि इनेलो हमेशा से ही जनहित के मुद्दे उठाती आई है, लेकिन आज पूरे प्रदेश में पानी को लेकर संकट है और सिंचाई के लिए तो दूर की बात पीने के लिए भी पानी नहीं है। आदित्य ने कहा कि हरियाणा की नायब सरकार फैसले लेने में कमजोर है, जिस वक्त सर्वदलीय बैठक हुई थी उस वक्त इनेलो ने स्पष्ट कहा था कि आप फैसला लो इनेलो आपके साथ है। 

आदित्य ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा को पानी नहीं देने की बात करते हैं, तो इन दोनों पार्टियों को अपना स्टैंड स्पष्ट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में ही BBMB बोर्ड से हरियाणा को हटा दिया गया। इसमें सबसे बड़ा दोष हरियाणा सरकार का है। वहीं, आदित्य चौटाला ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को गिरफ्तार किए जाने की मांग उठाते हुए कहा कि सरकार इस तरह के कड़े फैसले ले इनेलो उनके साथ है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static