कंवरपाल के बाद अब सीएम ने भी कहा- किसान आंदोलन के कारण गांवों में पहुंचा कोरोना संक्रमण
punjabkesari.in Thursday, May 13, 2021 - 07:18 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के बाद अब प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी गांवों में फैले कोरोना का कारण किसान आंदोलन को बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान आंदोलन के कारण गांवों में कोरोना संक्रमण पहुंचा। बहुत गांव इस कारण से हॉट स्पॉट बने हैं, क्योंकि वहां के लोग लगातार वहां आ जा रहे हैं।
उन्होंने कहा मैंने किसान नेताओं से एक माह पहले अपील की थी इस आंदोलन के कारण इस बीमारी का फैलाव ना हो, एक बार धरने समाप्त करने चाहिए। अगर कोरोना के बाद उनको दोबारा धरने लगाने हैं तो उनको कोई रोकने वाला नहीं है, लेकिन आज वही चीज सामने आई इन धरनों के कारण गांवों में कोरोना फैला।
बता दें कि बीते कल कंवरपाल गुर्जर ने भी कहा था कि गांवों में कोरोना के बढ़ने का सबसे बड़ा कारण किसान आंदोलन रहा है। उन्होंने कहा था कि कोरोना से बचाव के लिए बार-बार बात कही गई, लेकिन इनके किसान नेता बार-बार कहते रहे कि कोरोना कोई बीमारी नहीं है, कोरोना बिल्कुल झूठ है और सरकार आंदोलन को उठाने के लिए अफवाह फैला रही है। कंवरपाल गुर्जर कहा कि यह लोग अपने स्वार्थों के लिए लोगों की जिंदगी से भी खेल सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह नेताओं का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)