जिला अध्यक्ष प्रभारियों के साथ CM नायब सिंह सैनी ने की बैठक, लिया गया ये अहम फैसला

punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 05:20 PM (IST)

चंडीगढ(चन्द्र शेखर धरणी ):  भाजपा के सभी 27 जिलों जिला अध्यक्ष प्रभारियों के साथ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अहम बैठक ली। इस दौरान 23, 24 और 25 तारीख को सभी मंडलों की बैठक करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा हारी हुई 42 सीटों को लेकर सीएम आवास पर विस्तार से चर्चा की गई है। 

भाजपा की इस अहम बैठक में फैसला हुआ है कि जहां जहां पर अभी तक भीबैठक नहीं हुई हैं, वहां भी वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर बैठक होगी। हर एक बूथ पर कितनी वोट हैं, पूरे देश में इसका आकलन है। 

इलेक्शन कमीशन ने प्रेसवार्ता कर विस्तार से बात रखी है। तो राहुल गांधी को इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए।  जब भी कानून व्यवस्था को लेकर बात होती है, विपक्ष जनता को गुमराह करने का काम करता है। उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं पर हमला बोला साथ ही कहा कि जनता उनके किसी भी बयान और अफवाह फैलाने के कदम से गुमराह होने  वाली नहीं हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static