SYL पर आज फिर हरियाणा व पंजाब सरकार करेंगी मंथन, दोनों राज्यों के CM करेंगे बैठक

punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 07:30 AM (IST)

चंडीगढ़: एस.वाई.एल. मुद्दे को निपटाने के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल की अध्यक्षता में मंगलवार को नई दिल्ली में दोबारा बैठक होगी। बैठक में पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्री भगवंत मान व नायब सैनी शामिल होंगे।
 

बीती 9 जुलाई को भी केंद्रीय जल शक्ति मंत्री की अध्यक्षता में हरियाणा, पंजाब के मुख्यमंत्री की बैठक सकारात्मक रही थी। उस समय ही दोबारा बैठक बुलाने का निर्णय हुआ था। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट हरियाणा के पक्ष में फैसला सुना चुका है। यह बैठक इसलिए भी निर्णायक और महत्वपूर्ण है क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा दोनों राज्यों का फाइनल स्टैंड पूछा जाएगा। फिर केंद्र सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल किया जाएगा।

सैनी की दिल्ली में हरियाणा के सांसदों के साथ बैठक आज

मुख्यमंत्री नायब सैनी कल दोपहर 12 बजे दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में प्रदेश के सांसदों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में प्रदेश में संचालित केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं पर मंथन के साथ ही सांगठनिक स्तर पर चलाए जा रहे कार्यक्रमों पर चर्चा होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static