ऑनलाइन निकलने वाली फरद को पटवारी से सत्यापित करवाने अवश्यकता नहींः मुख्यमंत्री
punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2023 - 07:26 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की है कि अब कंप्यूटर से निकलने वाली फरद को पटवारी से सत्यापित करवाने की जरूरत नहीं होगी। अब सीधे ऑनलाइन फ़रद ही मान्य होगी। बैंक समेत तमाम संस्थाएं ऑनलाइन फरद को मान्यता देंगी। वहीं बता दें कि मुख्यमंत्री सोमवार को भिवानी जिला के गांव बापोड़ा में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में थे। इस दौरान ग्रामीणों ने फरद को लेकर अपनी समस्याएं बताई, इस के बाद सीएम ने फरद को लेकर घोषणा की कि ऑनलाइन फरद ही हर जगह मान्य होगी। यह आदेश पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।
शहर के तर्ज पर हो रहा गांवों में विकासः सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने विकास कार्य करवाने के साथ-साथ आम जन को योजनाओं व सरकारी सेवाओं का लाभ सरलता से पहुंचाने पर विशेष फोकस किया है। उन्होंने बताया कि सरकार ने स्वामित्व योजना लागू करते हुए ग्रामीण परिवेश के लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक देने का काम किया है। मौजूदा समय में शहरी तर्ज पर गांवों में विकास कार्य हो रहे हैं।
भगवान परशुराम को पुष्प अर्पित कर किया नमन
इस दौरान बापोड़ा गांव में मुख्यमंत्री ने भगवान परशुराम सेवा सदन में नवनिर्मित भगवान परशुराम की प्रतिमा के सामने माथा टेक कर आशीर्वाद लिया और पुष्प अर्पित कर नमन किया। उन्होंने कहा कि जनसेवा की दिशा में सरकार ऐसी महान विभूतियों द्वारा दिखाए मार्ग पर आगे बढ़ रही है। इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे.पी. दलाल, सांसद धर्मबीर सिंह, विधायक मोहन लाल बड़ोली, मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव, ठाकुर विक्रम सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)