मनोहर लाल के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे सीएम सैनी, बोले- हार की तरफ बढ़ रही कांग्रेस

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2024 - 02:53 PM (IST)

कुरुक्षेत्र(रणदीप रोड़): लाडवा विधानसभा से नामांकन दाखिल करने के बाद केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश में भाजपा के तमाम प्रत्याशी अपना नामांकन नामांकन दाखिल किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपना लाडवा विधानसभा से आज नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने दावा किया कि तीसरी बार भाजपा की सरकार हरियाणा प्रदेश में आएगी क्योंकि कांग्रेस हार की तरफ बढ़ रही है।

 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिससे भी गठबंधन का हाथ बढ़ाती है, वही पार्टी उन्हें नकार देती है। पिहोवा विधानसभा के कैंडिडेट कंवलजीत अजराणा द्वारा टिकट वापस करने और चुनाव न लड़ने पर कहा कि उन्होंने कोई अपना व्यक्तिगत कारण बताया है और जल्दी वहां पर हम अपना दूसरा प्रत्याशी भी खड़ा कर देंगे।उन्होंने तंज कसा कि कांग्रेस की दुकान खाली पड़ी है इनका किसी से कोई गठबंधन नहीं होना है।

खुले मंच पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घोषणा की थी की तीसरी बार हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे, अगले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ही होंगे। दूसरी पार्टी से आने वाले लोगों की भाजपा में शामिल होने के लिए लाइन लगी हुई है। मनोहर लाल ने कहा कि कुमारी सैलजा भी शाम तक कुछ गुल खिला सकती हैं।

नामांकन दाखिल करने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पूरे लाडवा ने आज आशीर्वाद दिया है। यह तो तय है हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है, इसी कड़ी को बढ़ाने के लिए 14 तारीख को देश के प्रधानमंत्री कुरुक्षेत्र आ रहे हैं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static