कुरुक्षेत्र में भीषण सड़क हादसा, 2 दोस्तों की दर्दनाक मौत, ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मारी टक्कर

punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 08:43 PM (IST)

कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र के पिहोवा क्षेत्र में हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-152 पर दर्दनाक सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ, जब तीनों युवक ड्यूटी खत्म कर बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रहे सिलेंडर लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

मृतकों की पहचान भट्ट माजरा गांव निवासी 28 वर्षीय गुरपाल और 27 वर्षीय संजीव कुमार के रूप में हुई है। हादसे में बाइक के पीछे बैठे मोहित को भी चोटें आई हैं, जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया गया है कि तीनों युवक मलिकपुर गांव स्थित एक मशरूम फैक्ट्री में काम करते थे और देर रात काम खत्म कर घर लौट रहे थे।

परिजनों के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली में सीएनजी सिलेंडर लदे हुए थे। गांव भट्ट माजरा के पास पेट्रोल पंप के नजदीक ट्रैक्टर-ट्रॉली गलत साइड में आ गई और सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े। गुरपाल के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संजीव को सिर, छाती और पेट में गंभीर चोटें आईं।

घटना के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घायल संजीव को पहले पिहोवा के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे चंडीगढ़ रेफर किया गया। हालत बिगड़ने पर उसे कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल लाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static