Haryana: खिलाड़ियों की मौत पर CM सैनी ने जताया दु:ख, किया ये बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 07:49 AM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बास्केटबॉल के दो खिलाड़ियों की मौत पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए देने का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि इस दुख की घड़ी में प्रदेश सरकार परिवारों के साथ है। वहीं सीएम सैनी खेल विभाग को सभी खेल परिसरों के निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। खेल विभाग को खेल उपकरणों और जरूरी सामान की मरम्मत करने के निर्देश दिए गए हैं।

बता दें कि रोहतक में दो दिन पहले 25 नवंबर को बास्केटबॉल अभ्यास के दौरान 16 वर्षीय इंटरनेशनल खिलाड़ी हार्दिक की मौत और बहादुरगढ़ में 15 वर्षीय अमन की जान जाने के बाद हरियाणा के खेल विभाग में बड़ा कदम उठाया गया है। खेल मंत्री गौरव गौतम ने रोहतक के जिला खेल अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिस बास्केटबॉल नर्सरी में हादसा हुआ, उसे भी निलंबित कर दिया गया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static