सीएम सैनी ने नारनौल को दी करोड़ो की सौगात, 83.5 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास
punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 09:14 PM (IST)
नारनौल (भालेंद्र यादव) : नारनौल में आयोजित राज्य स्तरीय महाराजा शूर सैनी जयंती समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। यह कार्यक्रम हरियाणा सरकार की महापुरुषों की जयंती मनाने की श्रृंखला के अंतर्गत आयोजित किया गया था।
इस समारोह में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री, हरियाणा के स्वास्थ्य, शिक्षा और पीडब्ल्यूडी मंत्री सहित भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह तथा स्थानीय विधायक भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नारनौल पहुंचकर 83.5 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे पर तेजी से कार्य कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने महाराजा शूर सैनी के जीवन और उनके योगदान का भी स्मरण किया।

कार्यक्रम के दौरान नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव द्वारा रखी गई स्थानीय विकास से जुड़ी मांगों को मुख्यमंत्री ने मंजूरी प्रदान की। वहीं स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह द्वारा नए अस्पताल का नाम राव तुलाराम के नाम पर रखने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई।
समारोह में सैनी समाज के विकास हेतु मुख्यमंत्री ने 51 लाख रुपये देने की घोषणा की, जबकि सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह, स्वास्थ्य मंत्री, पीडब्ल्यूडी मंत्री और शिक्षा मंत्री ने भी 11-11 लाख रुपये की घोषणा की।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)