अपराधियों को मिलेगा तगड़ा जवाब, सीएम सैनी ने हरियाणा पुलिस को दी खुली छूट

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 03:48 PM (IST)

हरियाणा डेस्क: हरियाणा के सीएम सैनी ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हरियाणा पुलिस को खुली छूट दे दी है। उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए इस साल के अंत तक राज्य के 70 फीसदी गांवों को मादक पदार्थों से मुक्त करने का लक्ष्य दिया है। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाना चाहिए। ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके साथ ही सीएम सैनी ने हरियाणा पुलिस को गाय तस्करी पर लगाम लगाने के लिए भी ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। 

CM सैनी ने शेयर की पोस्ट

बता दें कि सीएम सैनी ने पुलिस को खुली छूट देने को लेकर अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट भी शेयर की। इस पोस्ट में वो कह रहे हैं कि 'हमने गुंडागर्दी के लिए अपनी हरियाणा पुलिस को खुली छूट दी है। अगर कोई किसी व्यक्ति को धमकाता है, तो उसका इलाज उसी प्रकार से किया जाना चाहिए। इसके लिए कोई रोकने वाला नहीं है। हमने पूरा अधिकार दे रखा है क्योंकि हम जानते हैं कि हमें किस तरह से काम करना है। हमारी नियत साफ है और नियति भी स्पष्ट है। मानेसर के विकास को लेकर हम गति से काम करने वाले हैं, ये ट्रिपल इंजन की सरकार गति से काम करने वाली है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static