''हरियाणा में हो रही महिलाओं की दुर्गति'', आशा हुड्डा ने सैनी सरकार को घेरा
punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 08:54 PM (IST)

झज्जर (दिनेश मेहरा): बादली से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स के निवास स्थान पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की धर्मपत्नी आशा हुड्डा ने सरकार को जमकर घेरा। प्रदेश की कानून व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पूछे गए सवाल पर आशा हुड्डा ने कहा कि सेंट्रल गवर्नमेंट के क्राइम ब्यूरो के आंकड़े उठाकर देखिए। हरियाणा कानून व्यवस्था में सबसे पिछड़ा हुआ राज्य है और महिलाओं की भी दुर्गति हो रही है। आशा हुड्डा ने कहा कि हमारी सरकार नहीं है और विपक्ष में होने के बावजूद भी कुलदीप लगातार क्षेत्र के लोगों की सेवा कर रहे जोकि सराहनीय पहल है।
आशा हुड्डा ने आगे कहा कि हरियाणा में तरह-तरह की गैंग एक्टिव हो रही हैं। हर रोज लोगों से फिरौतिया मांगी जा रही हैं। व्यापारियों के सिर पर बंदूक रखकर लूटपाट की जा रही है। इससे बुरे हालात हरियाणा में कभी नहीं हुए। ये हरियाणा सरकार और हमारे लिए बहुत ही शर्म की बात है। हर रोज हो रही घटनाओं से लोगों में भय बना हुआ है।
बेटियां जब तक घर नहीं आती तो मां-बाप को नींद नहीं आती- आशा हुड्डा
प्रदेश की कानून कानून व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अब तो सरकार को सतर्क हो जाना चाहिए। बहुत दुख और चिंता का विषय भी है कि आज हमारी बेटियां जब तक घर वापस नहीं आ जातीं किसी भी मां-बाप को नींद नहीं आती। इससे बड़ा दुख और चिंता का विषय कोई नहीं हो सकता। इसके लिए सरकार को सख्त से सख्त कदम उठाने चाहिए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)