शहीद सिद्धार्थ यादव के घर पहुंचे CM सैनी, बोले- वह होनहार पायलट थे, जाते-2 भी बचाई सैकड़ों लोगों की जान

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 08:14 AM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : 2 अप्रैल को गुजरात के जामनगर में लड़ाकू विमान जगुआर के क्रैश में शहीद हुए फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव के घर बुधवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचे थे। जहां नायब सिंह सैनी ने सिद्धार्थ यादव की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर परिवार के लोगों को सांत्वना दी। 

PunjabKesari

इस दौरान सीएम सैनी ने कहा कि देश ने एक बहादुर बेटा खोया है, जिसने अपनी अंतिम सांस में भी देश के लोगों को बचाने का प्रयास किया। सिद्धार्थ में एक छोटी आयु में ही आकाश में ऊंचाइयों पर छलांग लगाने की ख्वाहिश थी। दुर्भाग्यपूर्ण यह घटना घटी और होनहार सिद्धार्थ यादव उस घटना में शहीद हो गए और जाते-जाते भी सैकडों लोगों की जान बचा गए। सीएम नायब सैनी ने कहा कि सरकार पूर्णतया परिवार के साथ है। मांग पत्र में जो भी मांगे हैं उन्हें पूरा किया जाएगा।

PunjabKesari

यह भी पढ़ें- पंचतत्व में विलीन फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव, पिता ने दी मुखाग्नि...अंतिम विदाई देने पहुंची मंगेतर


वहीं सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि पहलगाम में जो आतंकवादी हमला हुआ। वह कायरतापूर्ण और दुर्भाग्यपूर्ण है। यह एक छोटी सोच का हमला है, लेकिन इसके पीछे बड़ी ताकते हैं। धर्म पूछ कर टारगेट करके जो घटना घटी वह दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। ताकि आने वाले समय में अगर कोई ऐसा कुकृत्य करें तो सोचने पर मजबूर हो। परिवार के लोगों की जो सहायता बन पाएगी वह हरियाणा सरकार करेगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static