शहीद संजय सैनी के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे सीएम सैनी, दोनों बेटों को पास बैठाया

punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 04:45 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शनिवार को गांव कवारतन में शहीद संजय सैनी के घर उनके परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे। यहां उन्होनें शहीद की फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सीएम सैनी ने परिजनों का ढांढस बंधाया। सीएम सैनी ने शहीद संजय सैनी के दोनों बेटों को पास बैठाकर बातचीत की।

PunjabKesari

बता दें कि बता दें कि केथल जिले के गांव कवारतन के रहने वाले संजय सैनी (39) लद्दाख में शहीद हो गए थे। 9 जुलाई को उनका अपने गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था। परिजनों के अनुसार लद्दाख में बर्फीले तुफान की वजह से ठंड बढ़ गई थी, जिससे संजय के सिर में खून जम गया। इसी वजह से उनकी मौत हो गई। संजय का मंगलवार को सेना अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया। परिजनों ने बताया कि 3 महीने पहले ही संजय के पिता की मौत हो गई तब वह छुट्टी लेकर गांव में आया था।

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static