''जब से शपथ ली तब से उड़नखटोले पर है'' विज के इस तीखे तंज पर आया CM सैनी का जवाब

punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2025 - 04:32 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी रोहतक जिले के जाट एजुकेशन सोसायटी में आयोजित चौधरी छोटू राम की जयंती समारोह में पहुंचे थे। मंत्री अनिल विज के बारे में पूछे जाने पर सीएम सैनी ने बस इतना कहा कि विज हमारे नेता हैं और फिर चले गए।

बता दें कि अनिल विज बगावत पर उतर आए हैं। इस बार उन्होंने सीएम नायब सैनी को ही लपेटे में ले लिया। विज ने अपनी ही सरकार से चुभने वाला सवाल पूछ लिया। उन्होंने कहा कि नायब सैनी जब से मुख्यमंत्री बने है, तब से उड़न खटोला पर है। ये सिर्फ उनकी नहीं बल्कि सभी विधायकों और मंत्रियों की आवाज है। विज ने कहा कि चुनाव के दौरान उन्हें किसी बड़े नेता ने हराने की कोशिश की और उन पर हमला हुआ। आज 100 से ज्यादा दिन बीत चुके है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उन्हें फर्क नहीं पड़ता। विज की नाराजगी उनके शब्दों के साथ-साथ उनके गानों में भी सुनाई दे रही है। 

बीते दिन भी अनिल विज बेबस एवं बेहद दुखी नजर आए थे। उनके शब्द उनके अंदर के दर्द को ब्यां कर रहे थे। उन्होंने कहा था कि मैं अंबाला छावनी के लिए सोमवार को जनता दरबार लगाता था, मैंने बंद कर दिया है। मैं ग्रीवेंस कमेटी में भी शायद नहीं जाया करूंगा, क्योंकि हमारे आदेशों की पालना नहीं होती। अधिकारी हमारे काम नहीं कर रहे। बाकि हरियाणा का तो मैंने कुछ नहीं लेना। लेकिन अंबाला छावनी की जनता ने मुझे सात बार विधायक बनाया है। उनके कामों के लिए अगर मुझे आंदोलन भी करना पड़े तो मैं आंदोलन भी करूंगा। अगर डलेवाल की तरह मुझे आमरण अनशन भी रखना पड़ा तो मैं वह भी रखूंगा। 


(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static