CM सैनी ने अवैध कॉलोनियों पर की गई कार्रवाई का ब्योरा मांगा, अफसरों को देना होगा इतने साल का हिसाब

punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 05:51 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री ने प्रदेश में अवैध कॉलोनियों को लेकर विभागीय लापरवाही पर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने सभी जिलों से पिछले तीन वर्षों में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का पूरा ब्योरा मांगा है। जल्द ही मुख्यमंत्री स्वयं इस मुद्दे की समीक्षा करेंगे और जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब तलब करेंगे।

मुख्यमंत्री 23 अगस्त को सिरसा जिले के डबवाली कस्बे में आयोजित यूथ मैराथन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम से पहले उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। इसी दौरान उन्होंने जिले में अवैध कॉलोनियों पर हुई कार्रवाई का रिकॉर्ड भी मांगा।

जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) सिरसा की ओर से प्रस्तुत रिपोर्ट में सामने आया कि तीन साल में केवल 9 एफआईआर दर्ज की गई थीं, जिनमें से 6 बाद में रद्द कर दी गईं। यह तथ्य उजागर होने के बाद मुख्यमंत्री ने गहरी नाराज़गी जताई और स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vishal Suryakant

Related News

static